CUET2024-General Test-Current Affairs-20/12/2023
Hello friends, CUET2024-General Test-Current Affairs-20/12/2023 मेआपका स्वागत है।हमारीआज की पोस्ट इसप्रकार है:
Q 666) IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बन गए है?
Ans: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क
Q 667) लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना के आरोप में कुल कितने सांसदों को शीतकालीन सत्र की बची अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है?
Ans: 141 सबसे ज्यादा कांग्रेस के (लोकसभा के 95 और राज्य सभा के 46) ये लोग संसद में सुरक्षा चूक मामले में नारेबाज़ी कर रहे थे।
Q 668) किसकी TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में नक़ल (मिमिक्री) उतारी और राहुल गांधी ने वीडियो बनाया?
Ans: राज्य सभा सभापति/उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। उन्होंने कहा मेरा अपमान हुआ है।
Q 669) लोक सभा के पीठासीन सभापति –
Ans: राजेंद्र अग्रवाल
Q 670) संसदीय कार्य मंत्री –
Ans: प्रल्हाद जोशी
Q 671) गौतम नवलखा को किस केस में 2018 में गिरफ्तार किया गया था?
Ans: कोरेगांव-भीमा केस में
Q 672) ONDC का फुल फॉर्म –
Ans: ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स
Q 673) पिछले 4 वर्षों में दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की ड्रॉपआउट दर में कितने प्रतिशत की कमी हुई है?
Ans: 8 % की (2018-19 के 28.4 % से घटकर 2021-22 में 20.6% हुई।)
Q 674) चेन्नै सुपरकिंगस ने मूल रुप से मेरठ के समीर रिज्वी को कितने करोड़ में खरीदा?
Ans: रु 8.40 करोड़ में
Q 675) किस वर्क वीजा के अमेरिका में ही रिन्यूअल को मंजूरी दी गई?
Ans: H1B
Q 676) कटास राज मंदिर कहां है?
Ans: पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में चकवाल में
Q 677) बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े किस केस में फंसी है?
Ans: मनी लॉन्ड्रिंग