CUET2024-General Test Preparation-01/03/2024

CUET2024-General Test Preparation-01/03/2024
4 astronauts selected for India’s space mission ‘Gaganyaan’ हमारी आज की पोस्ट करंट अफेयर्स पर है। CUET Exam के लिए करंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण है। CUET के पिछले ट्रेंड को देखते हुए इसमें कुल 60 सवालों मे से 7-8 सवाल करंट अफेयर्स और जी के मे से हो सकते है

CUET2024-General Test Preparation-01/03/2024

Hello Friends, CUET2024-General Test Preparation-01/03/2024 की 126वीं पोस्ट में आपका स्वागत है। पिछली 125   पोस्ट्स आप https://cuetnow.com पर जरुर व्यू करें। इनमें 2091 questions और उनके answers दिए गए है जोकि CUET-UG 2024 के Exam की preparation और practice के लिए बहुत  महत्वपूर्ण है।

इस बार देश भर में यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा हाईब्रिड मोड में होगी। CUET-UG परीक्षा में जिन पेपर्स में ज्यादा आवेदन होगे, उनमें  OMR बेस्ड पैटर्न (Offline System) फॉलो किया जायेगा।

इस बार प्रत्येक स्टूडेंट् के पास  अधिकतम 6  सब्जेक्ट्स में  परीक्षा देने का विकल्प हैं।

इसमें प्रत्येक स्टूडेंट 4 डोमेन पेपर्स, 1 लैंग्वेज पेपर और 1 जनरल टेस्ट पेपर ले सकता है।

लैंग्वेज पेपर में 50 में से 40 सवालों के जवाब देने होगे।

जनरल टेस्ट पेपर में 60 में से 50 सवालों के जवाब देने होगे।

आप सभी से request है, प्लीज कमेंट-बॉक्स में अपने Comment, Name, Email जरुर लिखें। मॉक टेस्ट सीरीज़ प्राप्त करने के लिए यह जरुरी है।

आज की पोस्ट इसप्रकार है:

Q 2092) पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए 4 लोगों के नामों की घोषणा की।  What is the incorrect option among A to E ?

(A) प्रशांत बालकृष्णन नायर   (B) राकेश शर्मा  (C) अंगद प्रताप  (D) अजीत कृष्णन (E) शुभांशु शुक्ला

Ans: (B) राकेश शर्मा

राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जा चुके अबतक के पहले भारतीय है। उन्होंने सोवियत संघ के सोयूज टी 11 से 1984 में उड़ान भरी थी।

Q 2093) गुजरात के धोलेरा शहर में लगाए जाने वाला पहला कमर्शियल सेमीकंडक्टर फैब किस किस की पार्टनरशिप में शुरु होगा ?

Ans: टाटा इलेक्ट्रॉनिक और ताइवान की पावर चिप सेमीकंडक्टर

Q 2094) पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कितनी यूनिट्स फ्री बिजली देने की योजना है ?

Ans: 300 यूनिट्स

Q 2095) What is the full form of MMDR ?

Ans: Mines And Minerals (Development and Regulation) Act

Q 2096) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) के अनुसार तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जीडीपी ग्रोथ कितने प्रतिशत रही ?

Ans: 8.4% (यह ग्रोथ के अनुमान से बहुत अधिक है।)

Q 2097) भारत के पीएम ने मॉरीशस के किस द्वीप में हवाई पट्टी के निर्माण का शुभारम्भ किया है ?

Ans: अगालेगा

Q 2098) ICRA क्या है ?

Ans: रेटिंग एजेंसी

Q 2099) मॉरीशस के पीएम

Ans: प्रविंद जगन्नाथ

Q 2100) Bharti Enterprises के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III ने किस उपाधि से सम्मानित किया ?

Ans: नाइटहुड सम्मान

धन्यवाद

Published by: Vimal Kumar Tulsyan

Website: cuetnow.com

URL: https://cuetnow.com

Email: [email protected]

Mobile : 91 -9910848324

One comment

  1. 8750580480
    This post uploaded on website cuetnow.com is perfectly for preparation for CUET Examination to be held between 15-31 May 2024. Thanks cuetnow.

Comments are closed.