CUET2024-General Test Preparation-27/02/2024
Hello Friends, CUET2024-General Test Preparation-27/02/2024 की 125वीं पोस्ट में आपका स्वागत है। पिछली 124 पोस्ट्स आप https://cuetnow.com पर जरुर व्यू करें। इनमें 2085 questions और उनके answers दिए गए है जोकि CUET-UG 2024 के Exam की preparation और practice के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह website आपके लिए बिल्कुल निःशुल्क है।
NBT News Paper dated 26/02/2024 के अनुसार UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि देश भर में यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा हाईब्रिड मोड में होगी। CUET-UG परीक्षा में जिन पेपर्स में ज्यादा आवेदन होगे, उनमें OMR बेस्ड पैटर्न (Offline System) फॉलो किया जायेगा।
इस बार प्रत्येक स्टूडेंट् के पास अधिकतम 6 सब्जेक्ट्स में परीक्षा देने का विकल्प हैं।
इसमें प्रत्येक स्टूडेंट 4 डोमेन पेपर्स, 1 लैंग्वेज पेपर और 1 जनरल टेस्ट पेपर या 3 डोमेन पेपर्स, 2 लैंग्वेज पेपर और 1 जनरल टेस्ट पेपर ले सकता है।
CUET-UG 2024 के लिए ये लेटेस्ट अपडेट है।
आप सभी से request है, प्लीज कमेंट-बॉक्स में अपने Comment, Name, Email जरुर लिखें। मॉक टेस्ट सीरीज़ प्राप्त करने के लिए यह जरुरी है।
आज की पोस्ट इसप्रकार है:
Q 2086)
The number of rhombuses in the above figure is ?
(A) 4 (B) 5 (C) 6 (D) 7
Ans: (B) 5
Q 2087)
The number of squares/rectangulars in the above figure is ?
(A) 7 (B) 8 (C) 9 (D) 10
Ans: (D) 10
Q 2088)
The number of squares in the above figure is ?
(A)10 (B)12 (C) 14 (D)16
Ans: (C) 14
Q 2089) भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 12 सालों में किस कंट्री को हराकर लगातार 17वीं सीरीज जीती ?
Ans: इंग्लैंड
Q 2090) मशहूर गज़ल गायक जिनका हाल ही में निधन हुआ है ?
Ans: पंकज उधास
Q 2091) 1960 में वर्ल्ड बैंक की देख-रेख में हुई “सिंधु जल संधि” के तहत रावी नदी के पानी पर किसका विशेष अधिकार है ?
Ans: भारत का। रावी नदी हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में रोहतांग दर्रे से निकलकर हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब होते हुए पाकिस्तान से बहती हुई चिनाव नदी में मिलती है। अब भारत ने पंजाब के पठानकोट जिले में शाहपुर कंडी बैराज बांध का निर्माण कर रावी नदी के पानी को पाकिस्तान की और जाने से रोक दिया है। “सिंधु जल संधि” के तहत रावी, सतलुज और व्यास पर भारत का तथा सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी पर पाकिस्तान का अधिकार है।
धन्यवाद
Published by: Vimal Kumar Tulsyan
Website: cuetnow.com
URL: https://cuetnow.com
Email: [email protected]
Mobile : 91 -9910848324