CUET2024-General Test-Current Affairs-08/01/2024

CUET2024-General Test-Current Affairs-08/01/2024

Hello Friends, CUET2024-General Test-Current Affairs-08/01/2024 में आपका स्वागत है। इस वेबसाइट पर दिन-प्रतिदिन के करंट अफेयर्स अपलोड  किये जाते है। यह प्रोसेस 09 अक्टूबर  2023 से शुरु है। CUET में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी अनेकों सवाल करंट अफेयर्स से पूछे जायेंगे। आज के करंट अफेयर्स इस प्रकार है:

Q 807) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस आईलैंड को टूरिज्म लिये प्रमोट किया है

CUET2024-General Test-Current Affairs-08/01/2024

Ans: लक्षद्वीप

Q 808) लक्षद्वीप आइलैंड किसके द्वारा शासित है?

Ans: भारत के राष्ट्रपति द्वारा । यह केंद्र शासित प्रदेश है।

Q 809) Zonal Integrated Police Network (ZIPNET) वेबसाइट पर चोरी हुई किन चीजों की जानकारी मिलती है?

Ans: गाड़ियों की

Q 810) T 20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान कौन है?

Ans: रोहित शर्मा

Q 811) Indian Air Force (IAF) ने करगिल में पहली बार किस विमान की नाइट लैंडिंग कराई?

Ans: C-130 J

Q 812) लक्षद्वीप की राजधानी क्या है?

Ans: कवरत्ती

Q 813) मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजजू ने अपने चुनावी कैंपन में भारत के सम्बन्ध में क्या नारा दिया?

Ans: ‘इंडिया आउट’ (नये राष्ट्रपति चीन समर्थक है।)

Q 814) किस देश ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के कारण अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया?

Ans: मालदीप ने

Q 815) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में किन विषयों को मुख्यधारा की शिक्षा के साथ जोड़ने की सिफारिश की गई है?

Ans: वोकेशनल विषयों को

Q 816) The full form of NABARD is —

Ans: National Bank For Agriculture And Rural Development

cuetnow.com वेबसाइट मैंने स्टूडेंट्स के लिए बड़ी मेहनत से बनायीं हैं। यह स्टूडेंट्स लिये बिलकुल मुफ्त है।

वेबसाइट cuetnow.com के जरिये आप जनरल टेस्ट की तैयारी कर सकते है। इस वेबसाइट के संस्थापक पिछले 25 सालों से एजुकेशन-क्षेत्र से जुड़े है। 08 जनवरी 2024 तक जनरल टेस्ट 2024 की तैयारी के लिए 76 से ज्यादा पोस्ट पब्लिश हो चुकी  है। जिनमें 816 Questions और उनके Answers दिये जा चुके है। स्टूडेंट्स इन्हें वेबसाइट cuetnow.com पर व्यू कर सकते हैं। प्लीज इसे व्यू करने के लिए स्टूडेंट्स को encourage करें। वें इसे शेयर करें। और Comment Box में अपने कमेंट लिखें। 

धन्यवाद

Published by: Vimal Kumar Tulsyan

Website: cuetnow.com

URL: https://cuetnow.com

Email: [email protected]

Mobile : 91 -9910848324

One comment

Comments are closed.