CUET-UG-General Test-Current Affairs-20/01/2024
Hello Friends, CUET-UG-General Test-Current Affairs-20/01/2024 में आपका स्वागत है।
NTA की वेबसाइट पर पब्लिशड SET-22, 06 Oct 2022 के अनुसार GENERAL TEST में अनेकों MCQs करंट अफेयर्स में से होते है।
हमारी आज की पोस्ट Current Affairs based है।
माननीय प्रिंसिपल महोदय/महोदया से निवेदन है, कि यदि उन्हें इस वेबसाइट https://cuetnow.com पर CUET-UG Genereral Test की प्रिपरेशन के लिए दिए जाने वाले कंटेंट्स ठीक लगे, तो इसके बारे में प्लीज स्टूडेंट्स को जरुर बताएं।
स्टूडेंट्स वेबसाइट https://cuet now.com को CUET-UG General Test की प्रिपरेशन के लिए व्यू कर सकते हैं । अगर वें इसे व्यू करें,और उन्हें ठीक लगे, तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जाकर अपने कमेंट जरुर लिखें।
सर्टिफाइड वेबसाइट: यह एक समाज सेवा के तहत, बिलकुल निःशुल्क, पूरी तरह सुरक्षित, एवमं सर्टिफाइड वेबसाइट है।
वेबसाइट https://cuetnow.com पर अब तक 90 posts के माध्यम से 911 questions-answers पब्लिशड हो चुके हैं, जो CUET-UG General Test के लिए महत्वपूर्ण है।
इसके संस्थापक पिछले 25 वर्षों से एजुकेशनल-फील्ड से जुड़े है। उन्हें इस फील्ड का पर्याप्त अनुभव है।
19/01/2024
Q 912) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अब किसी भी कोचिंग सेंटर मे कितने वर्ष से कम उम्र के स्टूडेंट्स के नामांकन पर रोक लगा दी है ?
Ans: 16 वर्ष
Q 913) निचे लिखे स्टेटमेंट्स में से कौन सा स्टेटमेंट कोचिंग सेंटर के लिए गलत है:
i ) किसी को अच्छी रैंक दिलाने की गारंटी नहीं दे सकते।
ii ) स्टूडेंट्स का नामांकन माध्यमिक स्कूल परीक्षा के बाद ही करेगें।
iii ) कोचिंग सेंटर मे कम से कम ग्रेजुएट को tutor नियुक्त करेंगे।
iv ) स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के बीच रेगुलर वर्कशॉप करवायेगें।
Ans: सभी सही है।
Q 914) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) ने एंटीबायोटिक्स दवाओं को किस केटेगरी मे रखा है, जिन्हें बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेचा नहीं जा सकता ?
Ans: H और H 1
Q 915) AMR का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans: Antimicrobial Resistance. यह तब होता है जब बैक्टीरिया दवाओं के हिसाब से अपने आप को बदल लेते है।
Q 916) हरनी झील कहां है ?
Ans: वडोदरा (गुजरात)
Q 917) अकासा (Akasa) किस देश की एयरलाइन है ?
Ans: भारत की
18/01/2024
Q 918) टाटा स्टील चैस टूर्नामेंट में चीन के मौजूदा वर्ड चैंपियन डिंग लीरेन हराने वाले भारतीय खिलाड़ी का क्या नाम है ?
Ans: आर. प्रग्गणानांधा (R. Praggnanandhaa)
Q 919) भारत सरकार ने किस थिंक टैंक का Foreign Contribution Regulation Act (FCRA) लाइसेंस रद्द किया है ?
Ans: Centre for Policy Research (CPR)
Q 920) विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक कहां हुई, जहां पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2024-25 में 7% की दर से बढ़ सकती है ?
Ans: दावोस (स्विट्ज़रलैंड)
Q 921) किस देश ने जनवरी 2024 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन पर हवाई हमले किए ?
Ans: ईरान (शिया देश)
Q 922) 2023 में कौन सा देश वर्ल्ड का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है ?
Ans: भारत
Q 923) पंच ईवी कार किस कंपनी ने लॉन्च की है ?
Ans: टाटा मोटर्स
Q 924) दिसंबर 2023 तक भारत के कितने रेलवे स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली बन गए है ?
Ans: 597
17/01/2024
Q 925) 486 वर्ष पुराना वीरभद्र मंदिर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने दर्शन किए, कहां स्थित है ?
Ans: लेपाक्षी (आंध्र प्रदेश )
Q 926) पीएम नरेंद्र मोदी ने कब तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने की बात कही है ?
Ans: वर्ष 2047 तक
Q 927) Health Insurance पर GST रेट क्या है ?
Ans: 18%
16/01/2024
Q 928) रामलला की श्याम रंग की मूर्ति जिसे अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होना है, किस मूर्तिकार ने बनाई है ?
Ans: अरुण योगीराज ( कर्नाटक )
15/01/2024
Q 929) जगन्नाथ पुरी ( ओडिशा ) के परिक्रमा कॉरिडोर को क्या नाम दिया गया है ?
Ans: श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प
14/01/2024
Q 930) मैकलेरन ऑटोमोटिव का मुख्य प्रोडक्ट क्या है ?
Ans: स्पोर्ट्स कार। यह एक ब्रिटिश कंपनी है /
13/01/2024
Q 931) Defence Research & Development Organisation (DRDO) ने नई पीढ़ी की मिसाइल का सफलतापूर्वक
टेस्ट किया। इस मिसाइल का नाम क्या है ?
Ans: AKASH-NG
धन्यवाद
Published by: Vimal Kumar Tulsyan
Website: cuetnow.com
URL: https://cuetnow.com
Email: [email protected]
Mobile : 91 -9910848324