CUET2024-General Test-Current Affairs-25/12/2023
Hello friends, CUET2024-General Test-Current Affairs-25/12/2023 में आपका स्वागत है।हमारीआज की पोस्ट इसप्रकार है:
Q 724) पैरा एशियाई गेम्स की चैम्पियन तीरंदाज शीतल देवी को कौन सा पुरस्कार देने की घोषणा हुई है?
Ans: अर्जुन पुरस्कार। (यह पुरस्कार कुल 26 खिलाड़ियों को देने की घोषणा हुई है। शीतल देवी महिला को प्रथम दिव्यांग और सुमित अंतिल को पुरुष प्रथम दिव्यांग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुमित अंतिल पैरालिम्पिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक विजेता थे। )
Q 725) भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने विवादों से घिरे चुनाव जीत चुके किस महासंघ को अगले आदेश तक ससपेंड कर दिया है?
Ans: कुश्ती महासंघ
Q 726) इंडियन नेवी में 26 दिसंबर 2023 को शामिल होने वाले गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर का क्या नाम है?
Ans: वॉरशिप INS इम्फाल
Q 727) भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक टेस्ट मैच में किस देश को पहली बार हराया?
Ans: ऑस्ट्रेलिया
Q 728) विश्वभारती यूनिवर्सिटी ने पौधों के विकास में सहायक एक नये खोजे गये बैक्टीरिया का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता किस व्यक्ति के नाम पर रखा है?
Ans: पेंटोइया टैगोर ( यह बैक्टीरिया मिट्टी से पोटैशियम निकालता है जो पौधों के विकास में सहायक है। )
Q 729) लाल सागर में भारत आ रहे जिस तेल टैंकर पर ड्रोन अटैक हुआ उसका नाम क्या है?
Ans: एम.वी. साई बाबा
Q 730) NBFC का फुल फॉर्म —
Ans: Non-Banking Financial Company
Q 731) ONDC का फुल फॉर्म —
Ans: ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स
Q 732) संसद में दी गई एक जानकारी के अनुसार मार्च 2023 तक भारत में बैंकों के पास बिना दावे के कितने करोड़ रु जमा है?
Ans: रु 42,270 करोड़
cuetnow.com वेबसाइट मैंने आपके लिए बड़ी मेहनत से बनायीं हैं। इसको Current Affairs आदि के लिये प्रतिदिन अपडेट करना होता है। कृपया इस वेबसाइट को व्यू करें। यह पोस्ट आपको कैसी लगी? प्लीज कमेंट बॉक्स मे अपने Comment लिखें।
धन्यवाद
Published by: Vimal Kumar Tulsyan