CUET2024-General Test-Current Affairs-20/12/2023

 

CUET2024-General Test-Current Affairs-20/12/2023

Hello friends, CUET2024-General Test-Current Affairs-20/12/2023 मेआपका स्वागत है।हमारीआज की पोस्ट इसप्रकार है:

Q 666) IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बन गए है?

CUET2024-General Test-Current Affairs-20/12/2023

Ans: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क

Q 667) लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना के आरोप में कुल कितने सांसदों को शीतकालीन सत्र की बची अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है?

Ans: 141 सबसे ज्यादा कांग्रेस के (लोकसभा के 95 और राज्य सभा के 46) ये लोग संसद में सुरक्षा चूक मामले में नारेबाज़ी कर रहे थे।

Q 668) किसकी TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में नक़ल (मिमिक्री) उतारी और राहुल गांधी ने वीडियो बनाया?

Ans: राज्य सभा सभापति/उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। उन्होंने कहा मेरा अपमान हुआ है।

Q 669) लोक सभा के पीठासीन सभापति –

Ans: राजेंद्र अग्रवाल

Q 670) संसदीय कार्य मंत्री –

Ans: प्रल्हाद जोशी

Q 671) गौतम नवलखा को किस केस में  2018 में गिरफ्तार किया गया था?

Ans: कोरेगांव-भीमा केस में

Q 672) ONDC का फुल फॉर्म –

Ans: ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स

Q 673) पिछले 4 वर्षों में दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की ड्रॉपआउट दर में कितने प्रतिशत की कमी हुई है?

Ans: 8 % की  (2018-19 के 28.4 % से घटकर 2021-22 में 20.6% हुई।)

Q 674) चेन्नै सुपरकिंगस ने मूल रुप से मेरठ के समीर रिज्वी को कितने करोड़ में खरीदा?

Ans: रु 8.40 करोड़ में

Q 675) किस वर्क वीजा के अमेरिका में ही रिन्यूअल को मंजूरी दी गई?

Ans: H1B

Q 676) कटास राज मंदिर कहां है?

Ans: पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में चकवाल में

Q 677) बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े किस केस में फंसी है?

Ans: मनी लॉन्ड्रिंग

cuetnow.com वेबसाइट मैंने आपके लिए बड़ी मेहनत से बनायीं हैं। इसको Current Affairs आदि के लिये प्रतिदिन अपडेट करना होता है। कृपया इस वेबसाइट को व्यू करें। इसे like करें। यह आपको कैसी लगी, प्लीज “Leave a Reply” मे अपने Comments लिखें।

धन्यवाद

Published by : Vimal Kumar Tulsyan

Website : https://cuetnow.com