CUET2024-General Test-Current Affairs-12/12/2023
Hello friends, CUET2024-General Test-Current Affairs-12/12/2023 मे आपका स्वागत है। हमारे “रीड & लर्न” सेशन में आज की पोस्ट इसप्रकार है:
Q 584) मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर कौन है?
Ans: डॉ मोहन यादव
Q 585) छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर कौन है?
Ans: विष्णु देव साय
Q 586) किस भारतीय महिला युगल जोड़ी ने गुवाहाटी मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट ख़िताब जीता?
Ans: तनीषा क्रास्टो – अशिवनी पोनप्पा
Q 587) सुप्रीम कोर्ट ने किसको विशेष दर्जा देनेवाले संविधान के आर्टिकल 370 को निरस्त करने से जुड़े केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा?
Ans: जम्मू – कश्मीर (केंद्र सरकार ने 05 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।)
Q 588) किसने केंद्र सरकार को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और अगले साल 30 सितम्बर तक वहां विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया?
Ans: सुप्रीम कोर्ट ने
Q 589) भारत सरकार ने ट्रक्स के केबिन में कब से एयरकंडीशनर लगाना अनिवार्य कर दिया है?
Ans: अक्टूबर 2025
Q 590) किस दिन जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय हुआ था?
Ans: 25 नवम्बर 1949
Q 591) किस दिन भारत की राजधानी बुराड़ी के नजदीक कोरोनेशन पार्क में कोलकोता से दिल्ली शिफ्ट करने का ऐलान हुआ था?
Ans: 12 दिसंबर 1911
Q 592) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की “प्रफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस” योजना में अबतक करीब कितनी युनिवर्सिटी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है?
Ans: 332
Q 593) फ़िलहाल उद्योग मंडल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) अध्यक्ष कौन है?
Ans: अनीश शाह ( ये महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के सीईओ और एमडी है।)
आदरणीय गुरुजनों से प्रार्थना है कि वें एक बार इस साइट को ज़रूर देखें। यह उनको जरूर पसंद आयेगी।आप इसे अपने स्टूडेंट्स को जरूर रिकमेंड करें।
धन्यवाद
Published by: Vimal Kumar Tulsyan
Website: cuetnow.com
URL: https://cuetnow.com
Mobile : 91 -9910848324