Cuet2024-General Test
Cuet2024-General Test-Current Affairs- 06/11/2023
Hello Friends, Cuet2024-General Test-Current Affairs-06/11/2023 मे आपका स्वागत है।क्या आप 12वीं का एग्जाम देने जा रहे है? अपनी मनपसंन्द कॉलेज मे मनपसंद सब्जेक्ट्स चाहते है? Cuet2024-General Test-Current Affairs-06/11/2023 से जुड़े। इस तरह के मौके बार-बार नहीं मिलते।
यह पोस्ट Cuet2024-General Test के सिलेबस मे शामिल Current Affairs पर इसप्रकार है:
Q 284) अपने 35वें जन्मदिन पर किसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक जड़ कर क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के वनडे रिकॉर्ड की बराबरी करली?
Ans: विराट कोहली
(प्लीज नॉट: विराट ने कोलकाता ईडन गार्डेंस मे 289वें वनडे मैच की 277वीं पारी मे उपरोक्त सफलता प्राप्त की। 2009 मे यहीं पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मे विराट कोहली ने अपना पहला शतक जड़ा था। सचिन तेंदुलकर का वनडे इंटरनेशनल मैचों मे 49 शतक लगाना वर्ल्ड रिकॉर्ड था। उन्होने अपना अंतिम शतक 2012 मे बांग्लादेश के विरुद्ध बनाया था।)
Q 285) NTA ने भारत की सबसे बड़ी किस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस मे कटौती की है?
Ans: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2024
(प्लीज नोट: NTA के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह ने इससे पहले JEE-Mains के सिलेबस मे भी कटौती की है।)
Q 286) कनाडा मे भारत के हाई कमिश्नर का नाम क्या है?
Ans: संजय कुमार वर्मा
Q 287) जब प्रदूषण गंभीर स्थिति मे होता है, तब AQI कितना होता है?
Ans: 401 से 500 के बीच
(प्लीज नोट: वर्तमान मे भारत के सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, फरीदाबाद आदि है। प्रदूषण मीटर :- अच्छा : 0-50, संतोषजनक: 51 -100, मध्यम: 101-200, खराब: 201-300, खतरनाक: 301 -400.)
Q 288) छत्तीसगढ़ के राजनांदगावं जिले मे प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कहां हैं?
Ans: डोंगरगढ़ मे
Q 289) महिला अफसरों की तरह महिला जवानों को भी छुट्टियां मिलेगी, इस प्रस्ताव को किसने, किस सेना के लिए मंजूर किया?
Ans: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने, तीनो सेनाओं के लिए।
धन्यवाद
प्लीज इस पोस्ट को https://cuetnow.com पर व्यू करें। इसे like करें।
विमल कुमार तुलस्यान
संस्थापक : CuetNow.com